कोरबा। जिले के कुदमुरा वन परिक्षेत्र के चचिया गांव के पास एक बेबी एलीफेंट की मौत हो गई है. हाथी के शावक की मौत की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. वन विभाग ने आशंका जताई है की प्रसव के दौरान बेबी एलीफेंट की मौत हुई होगी.

जानकारी के अनुसार, चचिया गांव में आज सुबह ग्रामीण खेत पर काम करने निकले इस दौरान उनकी नजर मरे हुए हाथी के शावक पर पड़ी. जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसपर वन विभाग का कहना है कि प्रसव के दौरान बेबी एलीफेंट की मौत हुई होगी. मामले में पशु चिकित्सा की मदद से आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल वन विभाग सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

कुदमुरा वन क्षेत्र में 40 हाथियों का झुंडकर विचरण कर रहा है. वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने की हिदायत दी है. चचिया के अलावा आसपास गांव में वन विभाग की टीम सतर्क है.

Threads App पर lallluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें