पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के फिर से गठबंधन की खबरों पर फिलहाल विराम लग गया है. चंडीगढ़ में गुरुवार को अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनका गठबंधन जब बहुजन समाज पार्टी के साथ है तो बीजेपी के साथ गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं उठता.
उन्होंने कहा कि हमारी मीटिंग आप सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ थी. वहीं बीजेपी के पंजाब प्रभारी विजय रुपाणी ने भी गठजोड़ की संभावना को खारिज कर दिया.
वहीं गठबंधन की हलचल को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि दोनों पार्टियां कुर्सी पाने के लिए जोड़तोड़ करने में लगी हुई है.
अभी बीजेपी-अकाली के गठबंधन की संभावना नहीं
बीजेपी नेता विजय रुपाणी के अलावा वरिष्ठ नेता तरुण चुग, मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी अकाली दल के साथ गठबंधन की संभावना को नकारते हुए कहा कि उनकी पार्टी अभी 13 लोकसभा और 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. सिरसा ने कहा कि बीजेपी गठबंधन करने बजाय सीधे लोगों तक पहुंचेगी. लेकिन अभी फिलहाल अकाली दल से गठबंधन की संभावना नहीं है. आपको बता दें कि दोनों पार्टियों ने अपने गठबंधन के दरवाजे बंद नहीं किए है. दोनों पार्टियां अपने को मजबूत करने में फोकस कर रही है.
सीएम मान ने साधा निशाना
सीएम भगवंत मान ने गठबंधन की खबरों के बीच बीजेपी-अकाली दल पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जो लोगों द्वारा नकारे जा चुके नेता उनके खिलाफ नया गठबंधन बना रहे हैं, ऐसे गठजोड़ से वो सूबे की सत्ता हथियाना चाहते है. उन्होंने कहा कि वो इन नेताओं की सोच के विपरीत लोगों की भलाई के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
- ‘कानून से ऊपर हैं क्या नेता जी’? योगी के मंत्री नितिन अग्रवाल कानून की धज्जियां उड़ाने की कर रहे बात! नेता प्रतिपक्ष के बयान पर दे डाला विवादित बयान
- संभल हिंसा के बाद हल्द्वानी में अलर्ट: धार्मिक स्थलों के पास तैनात किया गया पुलिस बल, सीओ बोले- माहौल खराब करने वालों पर…
- ‘धीरेंद्र शास्त्री को खरोंच भी आई तो…’ मोबाइल फेंकने पर भड़का हिंदू संगठन, जानिए किसे बताया जिम्मेदार?
- ओंकारेश्वर में आवारा पशुओं का आतंक: सांड ने दो महिलाओं पर किया हमला, सिर पर लगे पांच टांके, राजस्थान से दर्शन करने आई थी
- शहरी क्षेत्र में बाघ घुसने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा, देखें VIDEO…