नई दिल्ली . रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पी वासुदेवन को एग्जीक्यूटिंव डायरेक्टर नियुक्त किया है. ये नियुक्ति तीन जुलाई 2023 से प्रभावी हो गई है. पी.वासुदेवन इससे पहले पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम्स के चीफ जनरल मैनेजर इन चार्ज थे. पी वासुदेवन पिछले तीन दशक से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा वह बैंकर के ट्रेनिंग कॉलेज में फैकल्टी मेंबर भी रह चुके हैं. उन्होंने बेंगलुरु, मुंबई और नई दिल्ली के रीजनल ऑफिस में भी काम किया है.
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर प्रमोट होने से पहले वासुदेवन डिपार्टमेंट ऑफ पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम के इनचार्ज चीफ जनरल मैनेजर थे. वे रिजर्व बैंक के केंद्रीय कार्यालय समेत बेंगलुरु, मुंबई और नयी दिल्ली स्थित क्षेत्रीय कार्यालयो में भी काम कर चुके हैं.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि वासुदेवन ने बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों, पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम और रिज़र्व बैंक के अन्य क्षेत्रों में काम किया है, जिसमें बैंकर्स ट्रेनिंग कॉलेज में मेंबर ऑफ फैकल्टी के रूप में कार्यकाल भी शामिल है.
आरबीआई की प्रेस रिलीज के मुताबिक बतौर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पी.वासुदेवन डिपार्टमेंट ऑफ करेंसी मैनेजमेंट कॉर्पोरेट स्ट्रैटजी और बजट डिपार्टमेंट की देखरेख करेंगे. इसके अलावा वह प्रवर्तन विभाग को भी देखेंगे. पी.वासुदेवन के पास कॉमर्स में बैचलर्स डिग्री है. इसके अलावा वह ICAI में फेलो भी रह चुके हैं. इसके अलावा उनके पास फाइनेंस और इंफोर्मेशन सिस्टम ऑडिट (CISA), इन्फोर्मेशन सिक्युरिटी मैनेजमेंट (CISM) और फिनटेक (नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर) से सर्टिफिकेशन किया है.