अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में सिख समाज की बड़ी बैठक पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास में हुई। सम्मलेन में प्रदेश भर से आये सिख समाज के लोग शामिल हुए। कौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सच सलूजा ने कहा कि साल 2023 को पूरा सिख समाज कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस ने सिख समाज के लिए बहुत कुछ किया है। ज्ञानी जैल सिंह से लेकर मनमोहन सिंह को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री बनाकर सम्मान दिया है। Bjp सिख दंगे के नाम पर सिर्फ भ्मर फैलाती है। आज तक 84 मामले में किसी भी fir में कमलनाथ का नाम नहीं है। Bjp सिर्फ लोगों के बीच भ्मर फैलाकर वोट की राजनीति करती है। कहा कि सिख समाज 84 के दंगों का दंश अब भूल चुके हैं। समाज ने मध्यप्रदेश से 3 टिकट देने की मांग की है। बैठक में भाईचारे का संदेश दिया गया। समाज ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि कांग्रेस हमारे साथ रहेगी और हम चुनाव में जिताने का उनको कमिटमेंट भी करेंगे। हमारे तीर्थ दर्शन के लिए कमलनाथ ने बहुत काम किया और स्थलों के दर्शन के लिए सुविधा बनाई थी।
एकमत होकर फैसला लिया कि कांग्रेस का साथ देंगे
सिख समाज के सम्मेलन को लेकर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का भी बयान सामने आया है। कहा कि आज सिख समाज ने एकमत होकर फैसला लिया है कि वह कांग्रेस का साथ देंगे। उन्होंने टिकट की भागीदारी को लेकर कुछ डिमांड भी की है जोकि कमलनाथ के सामने रखी गई है। जिस पर विचार विमर्श किया जाएगा लेकिन समाज के लोगों को हमेशा कांग्रेस में बड़े पद दिए गए हैं। उन्होंने 84 के दंगों में कमलनाथ का नाम अब तक कोई भी सरकारी रिकॉर्ड में नहीं आया है। उनके नाम पर विद्वेष फैलाने का काम सिर्फ दूसरी पार्टियां करती है।
सभी जानते हैं कि 84 के दंगों में कमलनाथ की क्या भूमिका रही
कौमी एकता सम्मेलन और सिख समाज को साधने को लेकर कांग्रेस की बैठक पर बीजेपी हमलावर हुई है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि सभी जानते हैं कि 84 के दंगों में कमलनाथ की क्या भूमिका रही है। दिल्ली में जब भीड़ गुरुद्वारे पर हमला कर रही थी तब कमलनाथ वहां पर मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने खुद इस तरह की बात कही है। कमलनाथ की भूमिका पर देशभर के सिख नेता हमेशा से सवाल उठाते नजर आए हैं और कई गवाहों ने भी इस बात को स्पष्ट किया है। उनकी भूमिका को लेकर सिख लंबे समय से सवाल उठा रहे हैं और चुनावों में इसका जवाब भी दिया जाएगा। कोई भी सिख समाज का व्यक्ति आपको पसंद नहीं करता है, क्योंकि वो जानते हैं आप की क्या भूमिका रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेकी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें