रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव सुशील मौर्य समेत शेख जाहिद, असीम गुप्ता, संतोष कश्यप, अभिषेक अवस्थी और युवा साथी 3 दिनों से महारानी अस्पताल में व्याप्त अनियमितता को लेकर आमरण अनशन पर बैठे है.

छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रवक्ता सुबोध हरितवाल और शेख मुशीर ने एक पत्रकारवार्ता के दौरान बताया कि सुशील मौर्य और साथी लगातार इस मामले को लेकर पिछले एक साल से संघर्षरत है, लेकिन सरकार को शायद ये मामला गंभीर नहीं दिखाई देता. युवा कांग्रेस का कहना है कि बस्तर इस प्रदेश का सबसे संवेदनशील क्षेत्र है और यदि वही हम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रखते है, तो इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात इस प्रदेश में कुछ नहीं हो सकती.

युवा कांग्रेस का कहना है कि वर्तमान में जगदलपुर शहर की जनसंख्या लगभग 16 लाख से अधिक हो चुकी है और अंचल के आसपास के निवासी और नगर के निवासियों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करते हुए महारानी अस्पताल जगदलपुर को मेडिकल कॉलेज जो कि चिकित्सीय उपकरण की अव्यवस्था के बीच आनन फानन में डिमरा पाल में शहर से 8 किलोमीटर दूर स्थापित कर दिया गया है. ऐसी परिस्थितियों में बस्तर वासी स्वास्थ सुविधाओं से वंचित होकर अकाल मौत के शिकार हो रहे हैं. युवा कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि बस्तर अंचल में जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त किया जाये. जिससे लोगों को हो रही परेशानियों से निजाद दिलाई जा सके.

साथ ही प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष उमेश पटेल और प्रभारी संतोष कोलकुंडा ने चेतावनी दी है कि इस मामले पर मांगों को यदि सरकार ने जल्द से जल्द पूरा नहीं किया तो युवा कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा. जिसकी गूंज राज्य सरकार को सुनाई देगी.