Rajasthan News: नारनौल. ओएलएक्स पर सिक्योरिटी गार्ड की जॉब देखकर अप्लाई करना 3 युवाओं को महंगा पड़ा. एटीएम से ठगी करने वाले ने तीनों युवाओं की बैंक की पासबुक, चेक बुक और एटीएम कार्ड ले लिए और उनके खातों में फर्जी ट्रांजेक्शन करने लगे. युवाओं को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने अपना अकाउंट बंद करवाया.

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लोगों को ठगने के लिए ठगों ने नए-नए तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं. इसी तरह का एक नया मामला यहां सामने आया है. अटेली थाना के गांव सिलारपुर के अश्वनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिनों उसके दोस्त सिलारपुर निवासी प्रवीण ने बताया कि ओएलएक्स एप पर सिक्योरिटी गार्ड की जॉब का विज्ञापन देखा है. उसके पास कॉल भी आई है तथा वह व्यक्ति अपने आपको जयपुर निवासी राहुल बता रहा है.

इसके लिए उन्हें 16 हजार रुपए हर महीने सैलरी मिलने की बात बताई गई. इसके लिए उनके साथ गांव दूलोठ अहीर निवासी आशु भी साथ हो गया तथा उनके कहने के अनुसार उन सभी ने एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवा लिया तथा बैंक से मिली कीट अलवर बुलाकर उनसे ले ली, जिसमें उनकी बैंक पास बुक, एटीएम आदि थी ले ली. अब वे लोग उनके खाते से फर्जी ट्रांजेक्शन करने लगे. उन्हें जब शक हुआ तो उन्होनें सभी खाते बंद करवा दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें