Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में सीबीआई ने 3 रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में करीब 290 लोगों की मौत हुई थी. करीब 1200 लोग घायल हुए थे. CBI ने जिन 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान अरूण कुमार महांतो, मोहम्मद आमिर खान और पप्पू टेक्निशियन के रूप में हुई है.

बता दें कि, अभी तीन दिनों पहले ही बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने जांच रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपी थी. रिपोर्ट में ‘मानवीय चूक’ और कोरोमंडल एक्सप्रेस को ‘गलत सिग्नल’ दिए जाने की बात कही गई थी.

हालांकि, रिपोर्ट में बाकी जानकारी गुप्त रखी गई थी. रेलवे बोर्ड अब सीबीआई जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. बालासोर में बहानगा बाजार स्टेशन के पास 2 जून को ट्रिपल हादसा हुआ था. यहां चेन्नई से हावड़ा जा रही 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी.

इसके बाद कोरोमंडल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ये डिब्बे पास वाली लाइन से गुजर रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए थे. इस हादसे में 292 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 1100 लोग जख्मी हुए थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें