रायपुर। अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) को चुनाव चिन्ह मिल गया है. चुनाव आयोग ने जोगी की पार्टी को हल चलाता किसान का चिन्ह दिया है. अजीत जोगी की ओर हल जोतता किसान के लिए ही आवेदन किया गया था. बीते दिनों अजीत जोगी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव आयोग के दफ्तर पहुँचे थे. उन्होंने आयोग से यह मांग की थी जल्द से पार्टी का चिन्ह प्रदान कर दिया जिससे वे चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर सके.
आपको बता दे कि 2016 में अजीत जोगी अपनी पार्टी स्थापना की. तब अजीत जोगी नारियल का चुनाव चिन्ह को लेकर जनता के बीच जाते थे. लेकिन अधिकृत तौर पर उनके पास पार्टी का कोई निशान नहीं था. लेकिन चुनाव आयोग में उन्होंने पहली पंसद के तौर हल जोतता किसान को चुनाव चिन्ह के तौर पर देने की मांग की थी. इसके बाद नारियल का चिन्ह पसंद किया था.
अमित जोगी ने कहा कि हमारी पार्टी किसानों की पार्टी है. इसलिए हमारी पहली पसंद किसान और हल थी. हमने आयोग से यही चुनाव चिन्ह देने की मांग की थी. अब हम प्रदेश के ढाई करोड़ जनता के अधिकारों और कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए अधिकृत चिन्ह के साथ विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं.
धर्मजीत सिंह ने कहा- छत्तीसगढ़ में जनता रमन सरकार के परेशान है. रमन सरकार जनता को ठगने काम किया है. लिहाजा हमने छत्तीसगढ़ियों लोगों की पार्टी बनाई है. पार्टी के बनाने के बाद हम चुनाव चिन्ह का इंतजार कर रहे थे. अब चिन्ह हमें चुनाव आयोग की तरफ से मिल गया है था तो इस निशान के साथ हम जनता के बीच जाकर जोर-शोर से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने आयोग का आभार जताते हुए हैं कि आज का दिन पार्टी के लिए महत्वपूर्ण दिन है. पार्टी के हर कार्यकर्ता चिन्ह मिलने का इंतजार कर रहे थे. हरियर छत्तीसगढ़ में अब हमें चुनाव चिन्ह के रूप में हरियाली का प्रतीक किसान और हल मिला है. हरित धरा में इस चुनाव में गुलाबी रंग सबके चेहरे पर होगा.