जांजगीर-चाम्पा. पुलिस ने कोरियर डिलीवरी ऑफिस में हुए चोरी के मामले में आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपियों ने 5 जुलाई की रात सिंधी कॉलोनी में संचालित कोरियर कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था और लॉकर तोड़कर 1 लाख 64 हजार रुपये की चोरी की थी. मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार हुआ है. वहीं दूसरा अब भी फरार है.
बता दें कि, कोरियर ऑफिस के मैनेजर की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी. सीसीटीवी कैमरा और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भोजपुर क्षेत्र से अविनाश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी ने अपने साथी के साथ चोरी करने की बात कबूल की. पुलिस ने आरोपी अविनाश यादव के पास से मोबाइल, औजार और 64,880 रुपए बरामद किया है. वहीं सहयोगी आरोपी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस ने आरोपी अविनाश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें