नितिन नामदेव, रायपुर. सीएम भूपेश बघेल आज अंबिकापुर जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां वे विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम बघेल 11.30 बजे रायपुर से सरगुजा के लिए रवाना होंगे. 12.30 बजे अंबिकापुर में राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण करेंगे. फिर कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण करेंगे.
इसके बाद सीएम 2.50 बजे बूथ चलो अभियान कार्यक्रम में शामिल शामिल होंगे. यहां से 3.25 बजे वे लखनपुर के लिए रवाना होंगे. 3.45 बजे सामुदायिक भवन में बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे. शाम 6 बजे तक मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें