West Bengal Panchayat Election. पश्चिम बंगाल की कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों के लिए मतदान (Panchayat Election) शुरु हो गया है. सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी. मतदाता यहां 9,730 पंचायत समिति सीटों और 928 जिला परिषद सीटों के लिए प्रत्याशियों का चुनाव कर रहे हैं. जिसके परिणाम 11 जुलाई को आएंगे. मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसा की भी खबर है. जिसमें कुछ मौते भी हुई हैं. वहीं कूचबिहार के सिताई में बाराविटा प्राइमरी स्कूल के पोलिंग बूथ पर तोड़फोड़ की गई और मतपत्रों में आग लगा दी गई.

मतदान को लेकर केंद्रीय बलों के 83 हजार जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही 19 राज्यों की सशस्त्र पुलिस भी तैनात है. पंचायत चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, सीएम ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.