पंजाब में मानसून चौथे दिन भी रुक-रुक कर बरसा। शुक्रवार को लुधियाना, रोपड़, गुरदासपुर में जोरदार वर्षा (punjab heavy-rainfall) हुई। हालांकि वर्षा पूरे शहर में नहीं हुई। कहीं बूंदाबांदी, कहीं हलकी वर्षा तो कहीं तेज वर्षा हुई।

लुधियाना में चंडीगढ़ रोड, सदर बाजार, चौड़ा बाजार, समराला चौंक सहित आसपास के इलाकों में काफी वर्षा हुई। जबकि दूसरे इलाकों में तेज धूप और बूंदाबांदी रही।

punjab-weather-update-heavy-rainfall

आज कहां-कहां होगी बारिश


विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज माझा में पड़ते पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर व तरनतारन व दोआबा में आते होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर, कपूरथला, जालंधर में भारी वर्षा हो सकती है। जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में सामान्य से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।

Morning rain in many districts of Punjab