लुधियाना के तिहरे हत्याकांड का आरोपी पकड़ा गया है। डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि लुधियाना के तिहरे हत्याकांड को पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें लुधियाना के सलेम टाबरी के न्यू जनकपुरी इलाके में शुक्रवार सुबह एक घर में तीन बुजुर्गों के खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया था। धारदार हथियारों से हत्या के बाद तीनों का गला भी दबाया गया था।

पुलिस जांच में सामने आया था कि हत्यारों ने जाते समय रसोई में गैस चूल्हे का स्विच ऑन कर दिया और कमरे के पास अगरबत्ती जला दी थी ताकि घर में आग लग कर धमाका हो सके और ये हत्याकांड हादसा बन जाए।

अंदर से बंद था दरवाजा


घटना का पता उस समय चला जब शुक्रवार सुबह दूध देने वाला आया। उसने अंदर जाकर देखना चाहा तो दरवाजा अंदर से बंद था। संदेह होने पर लोगों ने दरवाजा खोला तो अंदर तीनों के शव खून से लथपथ पड़े थे। मृतकों की पहचान सुरजीत कौर उर्फ बचन कौर (90), उनका बेटा चमन लाल (70) और बहू सुरिंदर कौर छिंदो (67) के रूप में हुई है। चमन लाल और सुरिंदर कौर के चार बेटे विदेश में रहते हैं। गुरुवार सुबह दूध वाला आया तो पड़ोसियों ने यह सोच कर दूध ले लिया कि शायद सब कहीं गए हैं लेकिन सारा दिन तीनों नजर नहीं आए। घर का दरवाजा भी नहीं खुला।

शुक्रवार सुबह फिर दूध वाला आया तो पड़ोसियों ने कहा कि कल का दूध भी पड़ा है। इस पर लोगों को कुछ शक हुआ दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन अंदर से कुंडी लगी थी। खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला। आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर किसी तरह खोला तो अंदर तीनों के शव पड़े थे। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। चमन लाल, उनकी पत्नी और मां बुधवार की देर शाम तक गली में टहलते देखे गए थे। आशंका है कि तीनों की हत्या बुधवार रात को की गई है।

Ludhiana’s triple murder accused arrested, DGP Gaurav Yadav tweeted information