नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर ईडी के जरिए मनीष सिसोदिया को बदनाम करने का आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि जब केंद्र को जांच कराने के बाद भी सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला तो अब ईडी के जरिये बदनाम करना चालू कर दिया है.

 केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने जो संपत्ति जब्त की है, उसके कागजात हैं. ईडी ने कुल 80 लाख की संपत्ति जब्त की है, वो भी 2018 के पहले की, जब आबकारी नीति लागू भी नहीं हुई थी. उधर, मंत्री आतिशी ने कहा कि झूठ बोला जा रहा है कि मनीष सिसोदिया की करोड़ों की संपत्ति जब्त हो गई. 3 जुलाई का ईडी का आदेश दिखा रहा है कि मनीष का एक बैंक अकाउंट और दो फ्लैट अटैच हुए हैं. जिसमें एक मयूर विहार का फ्लैट है जिसकी कीमत ईडी खुद 65 लाख बता रहा है, जिसे 2018 में खरीदा गया था. आतिशी ने कहा कि इसके अलावा एक अन्य संपत्ति जिसकी कीमत पांच लाख व एक बैंक अकाउंट को अटैच किया गया है.