नोएडा. कांवड़ यात्रा के चलते रूट में बदलाव किए जाने पर नोएडा डिपो से हरिद्वार तक बस का किराया बढ़ाया गया है. अलग-अलग रूट के आधार पर किराया निर्धारित किया गया. रोडवेज बस के किराये में 41 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.
नोएडा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि हरिद्वार के लिए अभी नोएडा, मेरठ, रुड़की मार्ग पर बस चल रही हैं. 225 किलोमीटर के इस मार्ग पर प्रति यात्री किराया 365 रुपये है. कावड़ियों की भीड़ बढ़ने पर रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा. बस के किलोमीटर बढ़ने पर किराया भी बढ़ जाएगा.
उन्होंने कहा कि नोएडा, मेरठ, बिजनौर, नजीबाबाद मार्ग होकर हरिद्वार पहुंचने वाली बस 265 किलोमीटर सफर तय करेगी. बस का प्रति यात्री किराया 391 रुपये लिया जाएगा. नोएडा से हापुड़, मेरठ, नजीबाबाद होकर हरिद्वार रूट पर 257 किलोमीटर दूरी के लिए प्रति यात्री 380 रुपये किराया लिया जाएगा. नोएडा, हापुड़, किठोर होते हुए हरिद्वार पहुंचने वाली बस 283 किलोमीटर सफर तय करेगी. बस का किराया 406 रुपये लिया जाएगा.