रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि कल बहुत जोर शोर से भ्रष्टाचार का मामला उठा. जीरो टॉलरेंस की बात हुई. मध्यप्रदेश में एक भी भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई नहीं हुई. महाराष्ट्र में अजीत पवार, प्रफुल पटेल सहित सभी भ्रष्टाचार के आरोपियों को भाजपा में बुला लिए, अब वे सभी गंगाजल से धुल गए हैं. इसके अलावा सीएम बघेल ने पनामा पेपर और नान घोटाले को लेकर रमन सिंह को भी घेरा.
शिवराज के व्यापम घोटाले पर बघेल का अटैक
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इसका मतलब यह है की किसी भी भ्रष्टाचारी को भाजपा से बाहर नहीं देखना चाहते, उनके पार्टी में इनको भ्रष्टाचारी नहीं दिखाई देते, शिवराज के व्यापम घोटाले, रमेश पोखरियाल के खनन घोटाले नहीं दिखते.
पनामा पेपर और नान घोटाला का CM ने किया जिक्र
बघेल ने कहा कि रमन सिंह कहते थे एक साल कमीशनखोरी बंद करदो, 15 साल तक सरकार नहीं हिलेगी, लेकिन पनामा पेपर, नान घोटाला 2018 में उनकी संपत्ति 1 करोड़ से 15 करोड़ हो गई, उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में एक रिसॉर्ट बनाए हैं, क्यों नहीं जांच करते. ED-IT का दुरुपयोग कर मारपीट कर दबाव डालकर कहा जा रहा है इनका नाम लो.
‘अडानी के रिश्ते के बारे में पूछा तो सदस्यता समाप्त’
CM ने कहा कि राहुल ने मोदी और अडानी के रिश्ते के बारे में पूछा तो उनकी सदस्यता समाप्त हो गई. बंगले खाली करवा दिए. भ्रष्टाचार केवल भाजपा के लोग कर रहे. एक पैसा छत्तीसगढ़ के लिए नहीं दिया गया. बदलबो सरकार के नारे पर कहा की अभी तो वे हल्बी में, छत्तीसगढ़ी में सभी में बोलेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक