Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. यदि आप राजधानी रायपुर आ रहे है और कलेक्टर परिसर के बाहरी चका चौंध को सोचकर आपके दिमाग में ये आ रहा होगा कि वाह, कितना स्वच्छ है रायपुर! तो जरा ठहरिए.
कलेक्टर परिसर के बाहर छत्तीसगढ़ की राजधानी का मान बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाई गई है. मूर्ति के ठीक बाजू में एक भव्य गेट भी बनाया जा रहा है. जिसमें कार्यालय कलेक्टर, जिला रायपुर लिखा हुआ है. लेकिन जब आप इस परिसर के अंदर प्रवेश करेंगे और ये सोचेंगे की अंदर चारों तरफ आपको बाहर जैसी ही सफाई मिले, तो आपका माथा तब चकरा जाएगा जब आपको परिसर के अंदर चारों तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आएगी.
गंदगी भी ऐसी कि इससे साफ तो आपने कबाड़ खाना देखा होगा. कलेक्टोरेट परिसर के अंदर ही कार्यालय उप संचालक कृषि का भी ऑफिस है. लेकिन यहां कभी लोगों के लिए बनाया गया पेशाबघर इतना गंदा है कि यहां अगर आप 1 मिनट भी खड़े हो गए तो क्या पता आप बदबू से बेहोश न हो जाए.
लेकिन यहां आने वाले लोगों की मजबूरी है, कि वे इसे इस्तेमाल करें.
कंडम गाड़ियां चारों तरफ
परिसर के चारों तरफ आपकों कंडम गाड़ियां मिल जाएगी. संभवतः अधिकारियों को ऐसा लगता होगा कि ये कंडम गाड़ियां परिसर की शोभा बढ़ा रही है, इसलिए इन्हें अब तक यहां से हटाया नहीं गया होगा.