प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. संविदा कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाने से कबीरधाम जिला अंतर्गत जिला अस्पताल कवर्धा का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. कबीरधाम जिला अंतर्गत करीब 500 संविदा कर्मचारी इन दिनों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे हैं. जिसके चलते अब जिला जिला अस्पताल में मरीजों को अपने इलाज के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से जिला अस्पताल में खासकर फिजियोथैरेपी विभाग और लैब, ओपीडी के कार्य, प्रसव कार्य, लेबर रूम डेंटल ऑपरेशन थिएटर से जुड़े कार्य, संविदा कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं.

वैकल्पिक व्यवस्था कब तक ?

हालांकि जिला अस्पताल प्रबंधन डीएमएफ कर्मचारी और नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट समेत प्रशिक्षणरत कर्मचारियों से सेवाएं लेकर काम चलाने का दावा कर रहा है. लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था काफी नहीं है. मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं जिला अस्पताल प्रबंधन को भी इन कर्मचारियों को जल्द वापस आने का इंतजार है.