अजय शर्मा,भोपाल। एमपी में मानसून का दौर शुरू हो चुका है। इसी बीच प्रदेश के बांध और जलाशय मानसून के शुरुआत में ही लबालब हो गए हैं। बाणसागर, बरगी, बारना, गांधी सागर के साथ सभी बांध और जलाशय अभी से ही आधे से अधिक भर चुके है। राजधानी भोपाल की बात करें तो कलियासोत डैम में 502.25 मीटर पानी भरा गया है। यहां पर डेम 63 फीसदी भरा हुआ है। तो कोलार डेम में अब तक 452.07 मीटर पानी आ चुका है।

PCC पहुंचे ‘रामायण’ के ‘हनुमान’ विक्रम मस्ताल: कहा- जहां असत्य और धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश होगी, वहां हनुमान जी आएंगे, प्रदेश के लोग Hanuman ji को…

मानसून की शुरुआत अभी पूरी तरह से हुई ही नहीं है कि शहडोल जिले में बाणसागर में 336 मीटर तक का पानी भर चुका है। यहां पर 52.43 फीसदी जलभराव हुआ है। वहीं जबलपुर जिले के बरगी डैम में 416 मीटर जलस्तर हो गया है, यहां 48.43 प्रतिशत तक पानी भर गया है। रायसेन जिले के बारना डैम की बात करें तो यहां 3.61 मीटर पानी आया है और 46.73 फीसदी तक भरा गया है।

वहीं, मंदसौर के गांधी सागर डैम में इस समय 394 .92 मीटर पानी आ चुका हैं, यहां 53.93 फीसदी जल भरा गया। इसके साथ ही गुना के गोपीकृष्ण जलाशय में 429.92 मीटर पानी आया है। यहां पर 49.97 फीसदी पानी भरा गया। राजधानी भोपाल की बात करें तो कलियासोत डैम में 502.25 मीटर पानी भरा गया है। यहां पर डेम 63 फीसदी भरा हुआ है। तो कोलार डेम में अब तक 452.07 मीटर पानी आ चुका है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus