KKK 13 को लेकर फैंस में अच्छा खासा बज है। लोग इसके हर अपडेट पर काफी गौर कर रहे हैं। फैंस को उस दिन का इंतजार है जब यह शो टीवी पर शुरू हो जाएगा और वह अपने कंटेस्टेंट को खतरों के बीच में जूझते देख पाएंगे। इस बीच मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें अर्चना गौतम नजर आई हैं।
स्टंट से भरा हुआ यह शो 15 जुलाई 2023 से टीवी पर शुरू हो रहा है। इस बार शिव ठाकरे, अर्चना गौतम से लेकर ऐश्वर्या शर्मा जैसे कंटेस्टेंट्स फैंस को शो में देखने को मिलेंगे। फिलहाल मेकर्स ने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का प्रोमो शेयर किया है जिसमें अर्चना गौतम का बेहद जबरदस्त रूप देखने को मिला है वह स्टंट करती हुई नजर आई है लेकिन यह क्या लेडी डॉन बेहद डरी हुई और सहमी हुई है। Read More – इस दिन रिलीज होगा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर, Alia Bhat ने शेयर किया डेट …
वह बार-बार पुकार रहे हैं और भगवान से यह कह रही हैं कि हे भगवान मैं कहां आ फंसी। उनकी हालत को देखकर रोहित शेट्टी और बाकी के कंटेस्टेंट अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं और सभी उनकी हालत के खूब मजे ले रहे हैं। Read More – Mansoon Special Recipes : बरसात के इस मौसम में शाम को करे कुछ क्रंची खाने का मन, तो घर पर Try करें ये डिश …
वीडियो में आप देख सकते हैं की अर्चना बहुत ऊंचाई में हैं और उन्हें स्टंट करते हुए चलना है जिसकी वह हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं। अर्चना कहती हैं, ‘सर मैं नहीं कर पाऊंगी, अर्चना यार तू क्या अपनी बेइज्जती करवाएगी। माता रानी प्लीज जितवा दो। मैं पता नहीं कहां फंस गई हूं।’ इस दौरान वह कभी रोती हैं तो कभी चिल्लाती हैं। लेकिन उनकी नादानी देख हर कोई हंसने लगता है।
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें