अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। इसी बीच पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में लगी हुई है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के उज्जैन जिले के बड़नगर विधानसभा के विधायक मुरली मोरवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने बीजेपी पर दल-बदल के लिए आए ऑफर के बारे में बताया है। विधायक की मानें तो उन्हें कांग्रेस छोड़ने के लिए कमरे भर नोट और राज्यमंत्री पद का ऑफर दिया गया था।

कैबिनेट बैठक के बाद CM शिवराज की टिफिन पार्टी: मंत्रियों के साथ बैठकर किया भोजन, बोले- ये केवल भोजन नहीं… स्नेह और प्रेम का आदान-प्रदान था

कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल ने मंच से बोला कि बड़नगर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को जनता ने और जनता को पार्टी ने बहुत कुछ दिया है। डेढ़ साल हमारी सरकार रही, लेकिन कुछ लालची लोगों ने उसे गिरा दिया। दोस्तों मैं आपको बताता हूं 40 से 45 करोड़ का मुझे भी ऑफर दिया गया था। कहा था आप को राज्य मंत्री बना देंगे एक कमरा नोटों से भरा जाएगा। लेकिन मैंने ऑफर को ठुकरा दिया।

राघौगढ़ में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मलेन’: CM शिवराज बोले- 10 जुलाई को बहनों के खाते में आएगी दूसरी किस्त, जिले को दी कई सौगातें

मैंने कहा दो कमरे भी भरा गए तब भी मैं नहीं आऊंगा। मेरे जैसा व्यक्ति अगर भाजपा ज्वाइन करेगा तो यहां के कार्यकर्ताओं पर क्या बीतेगी। यहां की जनता पर क्या बीतेगी। मैंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। मुझसे कहा गया 5 करोड़ देंगे बात करने आ जाओ में नहीं गया। बता दें बड़नगर विधानसभा से विधायक मुरली मोरवाल के पहले तराना विधानसभा से विधायक महेश परमार भी इस तरह का आरोप बीजेपी पर पूर्व में लगा चुके हैं।

PCC पहुंचे ‘रामायण’ के ‘हनुमान’ विक्रम मस्ताल: कहा- जहां असत्य और धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश होगी, वहां हनुमान जी आएंगे, प्रदेश के लोग Hanuman ji को…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus