मुंबई. अदाणी ग्रुप (Adani Group) की सबसे प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने रेलवे टिकट बुकिंग से जुड़ी कंपनी स्टार्ट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (SEPL) की करीब 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है.

  SEPL, ऑनलाइन रेलवे बुकिंग प्लेटफॉर्म ‘ट्रेनमैन (Trainman)’ की मूल कंपनी है. दोनों कंपनियों के बीच यह डील साढ़े 3 करोड़ रुपये में हुई है. अदाणी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, “कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी अडाणी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने 3.56 करोड़ रुपये में ट्रेनमैन को चलाने वाली कंपनी SEPL में 29.81 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है.”

Adani Share Price Today
Adani Share Price Today

उल्लेखनीय है कि एसईपीएल रेलवे टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करने वाले मंच ट्रेनमैन की संचालक कंपनी है. एसईपीएल ने वित्त वर्ष 2022-23 में 4.51 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की रेलवे टिकटिंग साझेदार ट्रेनमैन की कुल आरक्षित टिकटों में 0.13 फीसदी हिस्सेदारी है.