How to reach Mahadevsal: प्रतीक चौहान. रायपुर. शास्त्रों और पुराणों में माना जाता है कि किसी भी देवता की खंडित मूर्ति की पूजा नहीं करनी चाहिए, खंडित मूर्ति की पूजा करना वर्जित माना जाता हैं. लेकिन एक ऐसे मंदिर है जहां पर खंडित शिवलिंग की पूजा कई सालों से की जा रही.

खंडित शिवलिंग की पूजा जहां होती है वह झारखंड का महादेवशाल धाम है. झारखंड के गोइलकेरा के बड़ैला गांव में महादेवशाल धाम नाम से एक शिव जी का मंदिर है. इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां पर खंडित शिवलिंग की पूजा की जाती है. इस मंदिर में शिवलिंग का आधा हिस्‍सा कटा हुआ है, लेकिन इसके बाद भी लोग इस मंदिर में दूर दूर से दर्शन करने आते हैं व मंदिर में पूजा करते हैं. इस मंदिर के लिए माना जाता है कि 19वी शताब्दी के मध्य में गोइलेकेरा के बड़ैला गांव के पास बंगाल-नागपुर रेलवे द्वारा कलकत्ता से मुंबई के बीच रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा था. उस समय मजदूरों को खुदाई में शिवलिंग दिखा इसके बाद मजदूरों ने खुदाई रोक दी और आगे काम करने से मना कर दिया.

इसके बाद उस समय वहां पर मौजूद ब्रिटिश इंजीनियर रॉबर्ट हेनरी ने इन सब बातों पर विश्वास न करते हुए फावड़ा उठाया शिवलिंग पर प्रहार कर दिया जिससे शिवलिंग दो टुकड़ो में बंट गया इसके बाद शाम को काम से लौटते समय इंजीनियर की रास्ते में ही मृत्यु हो गई.

इंजीनियर की वहां पर रेलवे लाइन की खुदाई का जोरदार विरोध हुआ जिसके बाद अंग्रेज अधिकारियों ने रेलवे लाइन के लिए शिवलिंग से दूर खुदाई करवायी जिस कारण से रेल लाइन की दिशा बदलनी पड़ी और दो सुरंगो का निर्माण करना पड़ा. खुदाई में जहां शिवलिंग निकलावर्तमान में वहां देवशाल मंदिर है इस मंदिर में खंडित शिवलिंग को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया है, जबकि शिवलिंग का दूसरा टुकड़ा दो किलोमीटर दूर रतनबुर पहाड़ी पर ग्राम देवी ‘माँ पाउडी’  के साथ स्थापित है ऐसा माना जाता है कि पहले शिवलिंग की पूजा के बाद माँ पाउडी की पूजा होती है.

भगवान शिव के इस मंदिर जाने के लिए आप छत्तीसगढ़ से जा सकते है इन ट्रेनों में, मिला अस्थायी स्टॉपेज

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के महादेवसाल स्टेशन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने/चलने वाली  04 जोड़ी गाड़ियों का 02 मिनट के लिए अस्थायी ठहराव की सुविधा दिनांक 08 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक दी गई है. इस सुविधा की उपलब्धता से श्रावणी मेला के अवसर पर महादेवसाल मंदिर के दर्शनार्थियों को बेहतर यात्रा सुविधा सुनिश्चित होगी।  विवरण इस प्रकार है

  • दिनांक 08 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक 13287/13288 दुर्ग –राजेंद्र नगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का, प्रति रविवार व सोमवार को महादेवसाल स्टेशन में 02 मिनट का ठहराव रहेगा.
  • दिनांक 08 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक 18477/18478 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का, प्रति रविवार व सोमवार को महादेवसाल स्टेशन में 02 मिनट का ठहराव रहेगा.
  • दिनांक 08 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का, प्रतिदिन महादेवसाल स्टेशन में 02 मिनट का ठहराव रहेगा.
  • दिनांक 08 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस का, प्रतिदिन महादेवसाल स्टेशन में 02 मिनट का ठहराव रहेगा.