स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मंगलवार को खेला जाएगा, और सीरीज के इस आखिरी वनडे मैच में सबकी नजर होगी, क्योंकि ये मुकाबला जो भी टीम जीतेगी वो सीरीज जीत लेगी, और अब तक के जो दो मुकाबले हुए हैं दोनों को देखते हुए वनडे सीरीज में दोनों ही टीम बराबर नजर आ रही हैं। ऐसे में इन दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त घमासान की उम्मीद भी लगाई जा रही है।
सीरीज का तीसरा वनडे
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मंगलवार को खेला जाएगा, मुकाबला लीड्स में होगा, और भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा।
बराबरी पर है सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की थी। सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी, और इस मैच में कुलदीप यादव ने 6 विकेट झटकने का करिश्मा किया था, तो वहीं रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा था। सीरीज के दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी की और मैच में 86 रन से जीत हासिल की। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शतक जड़ा, तो दूसरी ओर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाया, बल्लेबाज फ्लॉप रहे। ऐसे में अब देखना ये है कि सीरीज के तीसरे वनडे मैच में कौन सी टीम कमाल करती है। क्या कोहली ब्रिगेड सीरीज के तीसरे वनडे मैच में जीत हासिल कर इंग्लैंड में इतिहास रचेगी, क्या टीम इंडिया 3 मैच की टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी जीतने में कामयाब हो पाएगी, देखना दिलचस्प होगा।