स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे (India Tour of West Indies) पर है. कैरेबियाई दौरे पर उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है. इसकी शुरुआत 12 जुलाई से डोमिनिका (Dominica) में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी. भारतीय टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के इतिहास में पहली बार दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम (West Indies Cricket Team) क्वॉलीफाई नहीं कर पाई है. इससे टीम का मनोबल गिरा होगा, लेकिन वह घायल शेर की तरह है. जिसे कम समझना भारत को महंगा भी पड़ सकता है.

बता दें कि, दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज की टीम भारत से काफी पीछे है. वेस्टइंडीज पिछले 21 वर्षों से अपने घर पर भारत के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. वहीं, कैरेबियाई टीम इस दौरान भारत को भारत में भी नहीं हरा पाई है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1948 में पहली टेस्ट सीरीज खेली गई थी. उस समय वेस्टइंडीज की टीम काफी खतरनाक थी, उसने भारत को 1-0 से सीरीज में हराया था. भारत ने वेस्टइंडीज को इसके 22 वर्षों के बाद यानी 1972 में पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया. भारत ने 1972 में 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी, इससे पहले कुल पांच बार भारत वेस्टइंडीज के हाथों टेस्ट सीरीज गंवा चुका था.

दरअसल, दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 24 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने 10 जबकि वेस्टइंडीज ने 12 बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की, जबकि दो बार सीरीज बेनतीजा रही. बेशक भारत यहां पिछड़ा नजर आ रहा है, लेकिन पिछले रिकॉर्ड अब की कहानी से उलट हैं. पिछली वेस्टइंडीज काफी मजबूत टीम थी, उसके आगे अच्छे-अच्छे खिलाड़ी पानी भरते नजर आते थे. वेस्टइंडीज ने भारत को 2002 में आखिरी बार कोई टेस्ट मैच हराया था. किंग्स्टन में खेले गए मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने 155 रन से जीत दर्ज की थी. उसके बाद से न तो भारत और न ही अपने घरलू मैदान पर वेस्टइंडीज कोई मैच जीत सका है. इस बीच भारत ने उसे 14 टेस्ट मैचों में हराया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें