ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) का शेड्यूल जारी हो चुका है. शेड्यूल के बाद से ही भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) मैच को लेकर बयानबाजी हो रही है. इसको लेकर अब पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी (Pakistan’s Sports Minister Ehsaan Mazari) ने नया ड्रामा शुरू कर दिया है.

मजारी ने कहा कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आया तो हम भी वनडे विश्व कप के लिए पड़ोसी देश का दौरा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मेरे मंत्रालय के भीतर आता है और मेरी निजी राय यह है कि जैसा भारत एशिया कप में न्यूट्रल वेन्यू पर खेल रहे हैं, हम भी विश्व कप के मैच तटस्थ स्थान पर खेलना चाहते हैं.

मजारी का बयान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के उस बयान के बाद आया जिसमें वह कह चुके हैं कि भारत में विश्व कप में को लेकर वो एक हाई प्रोफाइल कमिटी बना रहे हैं. ऐसे में कमिटी को लेकर मजारी ने कहा कि, इसके अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी होंगे. इसके अलावा मेरे साथ और 11 मंत्री इसका हिस्सा हैं. ऐसे में हम इसपर बात करेंगे और फिर इसे प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे.

उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री को अगले हफ्ते इस बैठक की रिपोर्ट देंगे. इस दौरान पीसीबी के नए चीफ जाका अशरफ आईसीसी की एक बैठक के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएंगे. इसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह भी रहेंगे जो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष हैं. इस बैठक में विश्व कप और एशिया कप के स्थलों को लेकर बात होगी.

बता दें कि एशिया कप का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बहुदेशीय प्रतियोगिता का आयोजन श्रीलंका और पाकिस्तान मिलकर करेंगे. भारत अपना सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा. मजारी ने कहा कि वह हाईब्रिड मॉडल के पक्ष में नहीं हैं. पाकिस्तान मेजबान है और उसे ही सारे मैचों का आयोजन करने का हक है.

उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान क्यों नहीं आ रही? इससे पहले बेसबॉल और ब्रिज टीम पाकिस्तान आ चुकी है. मजारी ने कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट की सीरीज होनी चाहिए क्योंकि टीवी पर सबसे ज्यादा फैंस इसी मैच को देखते हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान आईसीसी के समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर चुका है जिसमें कहा गया था कि वह एशिया कप और वनडे विश्व कप खेलेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus