अमृतांशी जोशी, भोपाल। श्रावण मास का आज पहला सोमवार है। शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ का सिलसिला जारी है। भक्त भगवान शंकर का अभिषेक कर रहे हैं। राजधानी भोपाल के गुफा मंदिर, बड़वाले महादेव में भक्तों का तांता लगा हुआ है। भक्त भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरा, शमी पत्र अर्पित कर रहे हैं। इस बार सावन करीब दो महीने का है। आज उज्जैन में बाबा महाकाल का शाही पालकी निकाली जाएगी।

सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सीएम सुबह 10:30 बजे 15 जुलाई को ऋषिकेश में आयोजित होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद को लेकर तैयारियों की बैठक करेंगे। सुबह 10:50 पर स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण, सुबह 11:20 भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे वृहद महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। इंदौर में रोड शो और लाड़ली बहना योजना की दूसरी किश्त जारी करेंगे। दोपहर 2:10 से लेकर 3:10 तक समय आरक्षित रखा गया है। मुख्यमंत्री 3:10 बजे धार जिले के लिए रवाना होंगे। जहां वे धार के मोहनखेड़ा सरदारपुर लाड़ली बहना सेना महापंचायत में शिरकत करेंगे। सीएम मोहनखेड़ा में भी रोड शो करेंगे। इसके बाद वे रात 10:45 बजे रवाना होकर भोपाल पहुंचेंगे।

सावन का पहला सोमवार आज: महाकाल मंदिर में लगा भक्तों का तांता, शाम को नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा, मनमहेश स्वरूप में देंगे दर्शन

राज्यपाल से मुलाकात करेंगे आदिवासी विधायक

आज आदिवासी विधायक राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में आदिवासी विधायक राज्यपाल से मिलेंगे। सीधी और इंदौर की घटना को राजपाल से मुलाकात करेंगे। सीधी घटना को लेकर कमलनाथ और विधायक ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मौजूद रहेंगे। पिछले दिनों आदिवासियों के साथ हुई घटनाओं को लेकर कांग्रेस के दल ने ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है।

विपक्ष की भूमिका को लेकर एक्टिव मोड में कांग्रेस

आज एमपी कांग्रेस सफाई मजदूर कामगार प्रकोष्ठ सीएम हाउस घेराव करेगा। जिसमें प्रदेशभर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा। कांग्रेस मुख्यालय से आज सुबह 11 बजे पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पैदल मार्च शुरू करेंगे। इसे देखते हुए पुलिस बल तैनात रहेगी। कांग्रेस ने हजारों लोगों के शामिल होने का दावा किया है।

कांग्रेस विधायक दल की बड़ी बैठक

आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बड़ी बैठक होगी। विपक्ष आज सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति तैयार करेगा। सबसे पहले 6 बजे टेक्निकल टीम का सेशन होगा। तकनीकी टीम बीएलए, बूथ प्रबंधन और चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देगी। विपक्ष के मुद्दों को मजबूती से रखने और सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी। विपक्ष इस बार कई विषयों पर ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है। सदन महाकाल लोक मामला, सतपुड़ा भवन, सीधी मामले और आदिवासियों के मुद्दे से गूंजेगा। चुनाव के पहले यह आखिरी विधानसभा सत्र होगा।

इंदौर दौरे पर MP चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव: बीजेपी नेताओं से की मुलाकात, विजयवर्गीय के निवास पर किया लंच

माननसून सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक

विधानसभा अध्यक्ष ने आज शाम सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें सत्र को सुचारू रूप से चलाने की रणनीति बनेगी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के साथ विधानसभा अध्यक्ष चर्चा करेंगे। यह बैठक आज शाम 7:30 बजे होगी। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल 11 जुलाई से शुरू हो रहा हैं। 15वीं विधानसभा का यह अंतिम सत्र पांच दिन तक चलेगा।

आज से चरमरा सकती है स्वास्थ्य व्यवस्थाएं

मध्यप्रदेश में आज से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा सकती है। दरअसल, प्रदेश की नर्सेस ने काम बंद हड़ताल का ऐलान किया है। प्रदेश की 50 हजार नर्सेस आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगी। वेतन वृद्धि, नाइट अलाउंस और पदोन्नति सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन करेंगी।

mp-morning-news

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus