कानपुर. एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है. मंदिर के बाहर चप्पल चोरी हो जाने पर एक युवक ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर कराने वाले युवक का कहना है कि उसने अपनी चप्पल बेहद ईमानदारी के साथ मेहनत के पैसे से खरीदी थी, इसलिए उसने केस दर्ज कराया है.
कानपुर के दबौली निवासी एक युवक की मंदिर के बाहर से चप्पल चोरी हो गई और उसने इसके लिए थाने में एफआईआर कर दी. युवक ने बताया कि रविवार सुबह दबौली के भैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गए हुए थे. लेकिन जब वापस लौटे तो मंदिर के बाहर से उनकी चप्पल गायब थी. इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन एफआईआर कर दी.
इसे भी पढ़ें – दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, चप्पल पर थूक कर चटवाया, कान पकवाड़कर कराई उठक-बैठक, Video वायरल
एफआईआर में लिखा गया कि प्रार्थी रविवार को भैरव मंदिर में दर्शन के लिए सुबह लगभग 8 बजे गए थे. उन्होंने श्री भैरवी माता के सामने स्थित शिवलिंग मंदिर के किनारे फूल दुकान के पास में अपनी चप्पल उतारी और मंदिर में पूजा करने के लिए प्रवेश किया. लेकिन जब वो पूजन के बाद बाहर आए तो उनकी नीले रंग की दानेदार नई चप्पल उस जगह पर नहीं थी.
इसे भी पढ़ें – टमाटर पर बाउंसर पर पहरा लगाने वाले सब्जी विक्रेता हिरासत में, अखिलेश यादव ने कहा- यह कहां तक उचित है…
एफआईआर में यह भी लिखा है कि इसके बाद प्रार्थी ने चप्पल को कई जगह ढूंढा, लेकिन उन्हें कहीं दिखाई नहीं दी. बाद में उन्हें नंगे पैर ही अपने घर तक जाना पड़ा. एफआईआर में आगे यह भी कहा गया कि ये चप्पल प्रार्थी द्वारा बहत कड़ी मेहनत और ईमानदारी की कमाई से खरीदी गई थी. युवक ने बताया कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक