समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिले से सनसनीखेज मामला आया है, शहर के डीआपी लाइन रोड के ओल्ड हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी (Old Housing Board Colony) के पास आज एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव पड़े होने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने लेनदेन को लेकर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
शहर के ओल्ड हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास पानी की टंकी पास युवक का शव मिला। मृतक की शिनाख्त महेश खेड़े उम्र 40 के रूप में हुई। मृतक के भाई हरीश ने बताया कि उसका भाई बेरोजगार था। लोगों से लेनदेन के चक्कर में वो घर भी ज्यादा नहीं आता था। बताया गया कि रविवार को सावन नामक युवक से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वह रात को घर नहीं आया और सुबह उसका शव मिला है।
कुएं में युवक-युवती का शव मिलने से फैली सनसनी: हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
मृतक के भाई ने हत्या का शक सावन पर जताई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। एसडीओपी रूपरेखा यादव ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोटे के निशान हैं, पीएम रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह सामने आएगी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल में शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक