नीलम राज शर्मा, पन्ना। प्रदेश में एक तरफ सरकार बच्चों के पढ़ाई के लिए लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। कई योजनाए चल रही ताकि उनका बौद्धिक और मानसिक विकास हो सके। लेकिन दूसरी ओर पन्ना जिले से ऐसा मामला सामने आया है, जिससे आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे।
दरअसल जनपद पंचायत पन्ना के अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र व संकुल बृजपुर की ग्राम पंचायत गहरा के मजरा ग्राम कड़कुल्हा शासकीय प्राथमिक शाला विद्यालय की बिल्डिंग की हालत खस्ताहाल हो गई है, जो कभी भी भरभरा कर गिर सकती है। ऐसे में यहां पढ़ने वाले बच्चों को बारिश में भी पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। जर्जर हालत में पड़ी इस बिल्डिंग की छत से पानी नीचे टपकता है। पूरा पानी विद्यायल के अंदर भरा हुआ है। बिल्डिंग की जर्जर स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
सेल्फी बनी मौत की वजह: पैर फिसलने से वाटरफॉल में गिरा युवक, 36 घंटे बाद मिला शव
इधर इसे लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामबली मिश्रा ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराया है पर इस ओर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। लगभग 2 वर्ष पहले सीलिंग मैं पानी रोकने का काम किया गया था यहां पर 2 शिक्षक कार्यरत हैं एक शिक्षक ट्रेनिंग पर गए हुए हैं। इस विद्यायल में 16 छात्र-छात्राओं के नाम दर्ज है।
अभिभावकों का कहना है कि जब पानी बरसता है तो हम अपने बेटा बेटियों को घर बुला लेते हैं क्योंकि उस बिल्डिंग का कोई भरोसा नहीं कब दुर्घटनाग्रस्त हो जाए जिससे हमारे बच्चों की जान को खतरा है। उन्होंने बताया कि जब बारिश नहीं होती तो बांस के पेड़ के नीचे बैठकर बच्चों को पढ़ाया जाता है। ऐसे में हर समय खतरा बना रहता है। हम लोगों की टोटल आदिवासी बस्ती होने के कारण यहां पर कोई भी अधिकारी और शासन प्रशासन के नुमाइंदे कभी ध्यान नहीं देते।
इधर स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि संकुल से लेकर जिला लेवल के अधिकारियों तक को कई बार जानकारी दे चुके हैं, पर यहां किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे भविष्य में विद्यालय में कोई भी बड़ी घटना होने की संभावना है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक