भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी नई फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया। फिल्म में लव, इमोशन, ड्रामा सभी देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर यह फिल्म लोगों के लिए अच्छा मनोरंजन का अच्छा पैकेज साबित होगी। फिल्म में एक तरफ प्रेमिका का प्यार और दूसरी तरफ मां का प्यार दिखाया गया है। यह फिल्म तमिल है जिसमें रमेश थमिलामानी ने डायरेक्ट किया है।

ट्रेलर में दिखा दम

फिल्म एक ड्रामा स्टोरी पर आधारित है। ट्रेलर से हिंट मिल रही है। कहानी गौतम और मीरा की लव स्टोरी के आसपास घूमती है। जो मीरा से बेपनाह प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। लेकिन साथ ही वह मां के साथ रहना चाहता है। लेकिन मीरा इससे सहमत नहीं है। मीरा और अपनी मां को करीब लाने वह कई कोशिश करता है। इस वजह से गौतम कुर्ग के लिए ट्रिप प्लान करता है, ताकि मां के साथ उसकी होने वाली पत्नी मीरा का भी बॉन्ड मजबूत हो सके। इन सभी के बीच गौतम और मां की जबरदस्त बॉन्डिग देखने को मिली है। Read More – सावन में अपने भी छोड़ दिया है नॉनवेज, तो ये सब खा कर Body को दें पर्याप्त प्रोटीन …

लेट्स गेट मैरिड आपके लिए 31 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में हरीश कल्याण और इवाना लीड रोल में हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने पत्नी साक्षी के साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। Read More – Mansoon Special Recipes : बरसात के इस मौसम में शाम को करे कुछ क्रंची खाने का मन, तो घर पर Try करें ये डिश …

बता दें कि अप्रैल 2023 में धोनी ने फिल्म लेट्स गेट मैरिड का पोस्टर रिलीज किया था। साथ ही उन्होंने लिखा था यह फिल्म लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट ले आएगी। यह एक फैमिली एंटरटेनर है, जो हर किसी को पसंद आएगी। फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी पर आधारित है।

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें