दुर्ग. महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 5 सटोरियों को धरदबोचा है. आरोपियों के कब्जे से 6 नग मोबाइल, कई बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों से मिले दस्तावेजों को खंगाल रही है. जल्द ही और कई बड़े खुलासे होने की आशंका है.
बता दें कि, वैशाली नगर क्षेत्र में ऑनलाइन जुआ-सट्टा का संचालन किया जा रहा था. जिसकी जानकारी मिलते ही एसएसपी सलभ सिन्हा ने कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद एण्टी क्राइम, सायबर यूनिट और थाना वैशाली नगर की संयुक्त टीम कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई मोबाइल के साथ दस्तावेज बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने कई बैंक खातों के जरिए सट्टे के पैसों का लेनदेन किया है. इतना ही नहीं महादेव बुक से जुड़े अन्य मोबाइल नंबरों का भी खुलासा हुआ है. प्राप्त बैंक खातों और मोबाइल नंबरों के सूक्ष्म विश्लेषण कर पुलिस बड़े खुलासे कर सकती है. मामले में पुलिस ने नीरज कुमार सिंह, आनंद यादव, सोहन मेश्राम, जोगेन्दर सिंह और अयान अली को पकड़ा है. सभी आरोपी भिलाई के रहने वाले हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें