जितेंद्र सिन्हा, राजिम. धर्मांतरण के मामले को लेकर सर्व समाज ने जिला बंद का आह्वान किया गया था, जिसका असर आंशिक रूप से देखने को मिला है. व्यापारियों ने बंद का समर्थन किया था. जिसके बाद सुबह से दुकानें बंद थी. हालांकि, प्रशासन के अपील के बाद दुकानें शाम में खुल गई. एसडीएम ने शांति बनाए रखने की अपील की है.

बता दें कि, सज्जाद अली नामक युवक पर लड़की का अपहरण और धर्मपरिवर्तन का आरोप लगा है. जिसको लेकर जिला बंद करने का आह्वान किया गया था. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने भी बंद का समर्थन किया. गरियाबंद एसपी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए जल्द ही युवक युवती को ढूंढने का आश्वासन दिया है.

दरअसल, परिजनों ने रसेला की हिन्दू युवती का अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. जिसके बाद छुरा नगर सहित पूरे ब्लॉक को बंद कराया गया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें