दिलशाद, सूरजपुर. चोरी के शक में आदिवासी युवक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शिव भजन मरावी पीड़ित युवक को थाना लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज कराई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. जिसमें आगे की कार्रवाई जारी है.
पीड़ित का नाम कलिंदर बताया जा रहा है. जो कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र से करीब 10 किलोमीटर दूर सरहरी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित के साथ रोड निर्माण कंपनी के JCB चालक, पोकलेन चालक और हेल्पर दे द्वारा मारपीट की गई. तीनों ने युवक को मोबाइल चोरी के शक में पकड़ा था. फिर उसके दोनों हाथों को जेसीबी से बांधकर उसके साथ मारपीट की.
पुलिस ने जब पीड़ित के घर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि पीड़ित या उसके परिजनों ने डर के कारण थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. पीड़ित युवक का पुलिस ने मुलाहिजा कराया. इसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई.