नई दिल्ली। जीएसटी लागू होने के कुछ घंटे पहले सरकार ने छोटा निवेश करने वाली आम जनता को एक बड़ा झटका दिया है। सरकार ने छोटी-छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें घटा दी हैं। जिसमें कि पीपीएफ, किसान विकास पत्र और नेशनल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में 0.1 फीसदी की कटौती कर दी है। घटाई गई दरें 1 जुलाई से लागू कर दी जाएगी।
अब पीपीएफ, किसान विकास पत्र पर आपको 7.9 फीसदी की जगह 7.8 फीसदी ब्याज ही मिलेगा। वहीं किसान विकास पत्र पर ब्याज 7.6 से घटाकर 7.5 कर दिया गया है।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और सुकुन्या समृद्धि योजना पर भी ब्याज दरों में कमी की गई है और इन पर पहले 8.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था जिसे घटाकर 8.3 फीसदी कर दिया गया है।