अजय सूर्यवंशी, जशपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. जशपुर जिले के महुआटोली गांव में सड़क के बीचों-बीच विद्युत विभाग का खंभा गड़ा हुआ था, जिससे आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे थे. ग्रामीण लम्बे समय से इस खम्भे को हटाए जाने की मांग कर रहे थे, जिसपर विद्युत विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा था. इस बड़ी लापरवाही की खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसका तत्काल असर हुआ है. कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल ने इसपर तत्काल संज्ञान लिया और शाम होने से पहले विद्युत विभाग की टीम ने सड़क के बीचों-बीच बिजली खंभा को हटा दिया है.

बता दें कि सड़क पर वाहनों के आवागमन को बाधित करने वाले इस खंभे के कारण आए दिन वाहनों के हादसे भी हो रहे थे. इस वजह लोगों की परेशानी बढ़ रही थी. सड़क के बीचों-बीच इस बिजली खम्भे को लेकर लोकनिर्माण विभाग के अभियंता पर कटाक्ष किया जा रहा था. लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को लेकर सोशल मीडिया में जिला प्रशासन की खूब किरकिरी हो रही है. लोकनिर्माण विभाग ने महुआटोली-तुरी मार्ग की सड़क निर्माण के दौरान इस विद्युत खम्भे को हटवाऐ बगैर ही डामरीकरण का काम पूरा कर दिया था. विभाग के अधिकारियों द्वारा घर बैठे ही कार्य का माप और मूल्यांकन कर देने के इस मामला में सभी वरिष्ठ अधिकारी खामोश हो गए.

Threads App पर lallluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें