Rajasthan News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में 2 साल की सजा सुनाए जाने के खिलाफ राजधानी जयपुर में कांग्रेस नेता मौन सत्याग्रह पर रहे। शहीद स्मारक पर कांग्रेस के नेता, विधायक और मंत्री काली पट्टी बांधकर बैठे नजर आए। सत्याग्रह में गोविंद सिंह डोटासरा, सुखजिंदर सिंह रंधावा और सचिन पायलट के अलावा सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक दिखे।
बता दें कि मौन सत्याग्रह शाम 5 बजे तक चला। वहीं इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को न्याय मिलेगा और वही बीजेपी को कांग्रेस सबक सिखा कर रहेगी। इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जहां जुबान बंद करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का लोकसभा में बोलना बंद कर सकते हैं लेकिन उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता।
वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस दौरान कहा कि राहुल गांधी के साथ इस तरह करना देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट और जनता की अदालत में न्याय मिलेगा।
सचिन पायलट ने कहा कि साजिश के तहत केंद्र सरकार द्वारा बनाया दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र को निष्पक्ष रूप से काम करना चाहिए लेकिन संस्थाओं का दुरुपयोग कर कमजोर किया जा रहा है यह लोकतंत्र के लिए शुभसंकेत नहीं है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘….दिखा दीजिए’, BJP नेता की काली करतूत, महिला से VIDEO कॉल पर की अश्लील बात, क्या यही है ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ नारे की हकीकत?
- Rajasthan News: स्टेट हाईवे पर अब फास्टैग सुविधा, टोल की रकम सीधे जाएगी सरकार के खाते में
- दिग्विजय ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज को लिखा पत्र, मनरेगा में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए की हस्तक्षेप की मांग
- क्या ED-CBI अधिकारियों को राज्य पुलिस कर सकती है गिरफ्तार? सुप्रीम कोर्ट ने कहा..
- Chhattisgarh News: सेंट्रल जीएसटी के दो अफसरों ने मांगी 75 हजार की रिश्वत, CBI ने किया गिरफ्तार