रायपुर- करीब 52 दिनों बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में एक नया बदलाव नजर आ सकता है. दरअसल चुनाव के मद्देजनर बिछती चुनावी बिसात का एक अहम किरदार माने जा रहे जेसीसी सुप्रीमो अजीत जोगी की वापसी हो रही है. तबियत ठीक होने के बाद जोगी 20 जुलाई को रायपुर पहुंच रहे हैं. हालांकि जोगी की वापसी 19 जुलाई को होनी थी, लेकिन इंडिगो की फ्लाइट रद्द होने की वजह से वापसी एक दिन टल गई है.
जोगी की वापसी के मद्देनजर उनकी पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता भव्य स्वागत किए जाने की रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं. इसे लेकर आला नेताओं की अहम बैठक भी हो चुकी है. तय किया गया है कि एयरपोर्ट से लेकर सागौन बंगले तक कुल आठ स्थानों पर अजीत जोगी का स्वागत किया जाएगा. जोगी को एयरपोर्ट रिसीव किए जाने के दौरान एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं के होने का अनुमान लगाया गया है. एयरपोर्ट तक जाने वाली गाड़ियों के लिए पार्टी ने स्टीकर बनवाए हैं. इन स्टीकर्स को क्रमवार गाड़ियों में लगाया जाएगा.
इन्हें दी गई है स्वागत की जिम्मेदारी
जोगी के स्वागत के लिए जिन आठ स्थानों का चयन पार्टी ने किया है. उन सभी जगहों पर संगठन के अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है. पीटीएस चौक में बसंत गिरेपुंजे, फुंडहर चौक पर ओमप्रकाश देवांगन, राम मंदिर वीआईपी चौक पर वतन चंद्राकर, मरीन ड्राइव पर सनत बंटी साहू, गांधी उद्यान चौक पर अमर गिडवानी, आसिफ मेमन, सुनंद विश्वास और सिद्दीक कुरैशी, अंबेडकर चौक पर बसंत आडिल, मोतीबाग चौक पर नोमान अकरम, राजीव कश्यप, बबलू रजा, आशा जोसेफ, काली माता मंदिर के पास इंद्रजीत ठाकुर स्वागत का मोर्चा संभालेंगे.
हल की पूजा करेंगे जोगी
सागौन बंगले पहुंचने के बाद अजीत जोगी करीब एक घंटे अपने कमरे में आराम करेंगे. इसके बाद जोगी चुनाव आयोग द्वारा दिए गए चुनाव चिन्ह हल चलाना किसान के प्रतिक हल की पूजा करेंगे. साथ ही खूब चंद बघेल की फोटो पर श्रद्धांजलि देंगे.