भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। ग्वालियर के बरा गांव में रिटायर्ड फौजी देवेंद्र माहौर की हत्या को लेकर पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। देवेंद्र की हत्या उसकी ही 20 साल की साली लाली ने की थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो मामला एक तरफा समलैंगिक प्यार का निकला। आरोपी लाली अपनी चचेरी बहन यानी देवेंद्र की पत्नी से एकतरफा मोहब्बत करती थी। अपने समलैंगिक प्यार में रोड़ा बन रहे जीजा को रास्ते से हटाने के लिए उसे मौत के घाट उतार दिया था।
Crime News: PCC चीफ कमलनाथ का मोबाइल हैक कर 4 नेताओं से मांगे 10–10 लाख रुपए, 2 आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बरा गांव में रह रहे भिंड जिले के आलमपुर के रहने वाले 40 साल के रिटायर्ड फौजी देवेंद्र माहोर की हत्या सनसनीखेज तरीके से की गई थी। देवेंद्र को किसी ने उसी के घर में मौत के घाट उतार दिया था। मृतक देवेंद्र के परिवार वालों ने हत्या का आरोप देवेंद्र की साली पर लगाया था। जब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो सामने आया कि देवेंद्र के साथ बीते 2 दिन से उसकी साली 20 वर्षीय लाली उर्फ कामना रह रही थी और घटना के बाद से वह फरार है। जिसके बाद पुलिस ने लाली को गिरफ्तार कर लिया। जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि जीजा देवेंद्र नाहर को पहले खूब शराब पिलाई। इसके बाद दौड़ा-दौड़ा कर उसका कत्ल कर दिया।
इस घटना के पीछे की वजह लाली ने बताया कि वह अपनी चचेरी बहन और रिटायर्ड फौजी देवेंद्र की पत्नी से एकतरफा प्यार करती थी और कई बार प्यार का इजहार भी किया था पर बहन इग्नोर कर देती थी। प्यार में रोड़ा बन रहे जीजा देवेंद्र को रास्ते से हटाने के लिए उसने मौत के घाट उतारने का फैसला किया। लाली ने पुलिस को बताया कि उसने अपने खास परिचितों को भी जीजा की हत्या करने के लिए ऑफर भी दिया, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। आखिरकार उसने खुद ही अपने जीजा की हत्या करने का प्लान बनाया और शराब पिलाकर मौत के घाट उतार दिया।
वहीं सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया आरोपी लाली ऑटो रिक्शा चलाती थी और वह लड़कों की तरह पेंट शर्ट पहनती थी। साथ ही लड़कों की तरह व्यवहार भी करती थी। यही वजह है कि उसने अपनी बहन से प्यार का इजहार भी किया था, लेकिन बहन ने उसको डांट कर भगा दिया था। उसके प्यार में रोड़ा बन रहे जीजा को रास्ते से हटा दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक