शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है. कुर्सी के लिए पूरा देश लड़ रहा है, तो भला छोटे कार्यकर्ता कैसे पीछे रह सकते हैं. कुछ ऐसा ही वाक्या आज राजधानी भोपाल में देखने को मिला, जहां अरुण यादव की मौजदूगी में कांग्रेस के दो नेता कुर्सी के लिए आपस में भिड़ गए. नौबत हाथापाई तक आ गई. यहां तक की दोनों ने एक दूसरे को देखने की धमकी भी दी है.
दरअसल कांग्रेस पटवारी परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है. जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. वहां उनके अलावा कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान और कांग्रेस नेता शावर आपस में भिड़ गए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण यादव के पास वाली कुर्सी पर बैठने को लेकर यह पूरा बवाल हुआ.
अरुण यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुर्सी को लेकर कांग्रेस नेता ना केवल आपस में भिड़े, बल्कि तेरे को बताता हूं, देख लूंगा जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी है. कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राहुल राठौर ने बीच-बचाव कर पूरे मामले को शांत करवाया. लेकिन मीडिया के सामने कांग्रेस नेताओं की किरकिरी हो गई.
अब इस पूरे मामले की शिकायत कमलनाथ तक पहुंच गई है. कांग्रेस नेताओं ने शावर की शिकायत पीसीसी से की है. जिसे लेकर कमलनाथ जल्द कुछ एक्शन ले सकते हैं. जिससे दोबारा ऐसी स्थिति पैदा न हो, क्योंकि चुनाव नजदीक है और कांग्रेसी आपस में भिड़ेंगे तो नुकसान पार्टी को होगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक