भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में एक बार फिर हनीट्रैप का मामला सामने आया है। इस बार हुस्न के जाल में एक बड़ा अफसर फंसा है। खूबसूरती के जाल में फंसाकर शातिर हसीना ने अफसर से 10 लाख रुपए भी ऐंठ लिए हैं और अब उसके खिलाफ एक नाबालिग से पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज कराई है। वहीं मामला दर्ज होने के बाद SDO अधिकारी ने युवती पर हनीट्रैप का आरोप लगाया है उन्होंने बताया है कि होटल में बुलाकर ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए हड़प लिए है। SDO की शिकायत पर युवती पर भी मामला दर्ज हो गया है।
जेलर की सराहनीय पहल: मासूम बच्ची का कराया स्कूल में दाखिला, हत्या के मामले में मां-बाप काट रहे सजा
बताया जा रहा है कि SDO श्रीधर लाल अटेरिया श्योपुर जिले में सिंचाई विभाग में पदस्थ है और मुरैना जिले के रहने वाले है। SDO ने पुलिस से शिकायत की लगभग तीन महीने पहले उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया था। उसके बाद SDO लगातार बातचीत करते रहे और इस दौरान उससे दोस्ती हो गई।उसके बाद युवती SDO के व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल करती रही और इस दौरान उसने कुछ अश्लील फोटो भी ले लिए। अश्लील फोटो के जरिए वह लगातार ब्लैकमेल करती रही और इस दौरान वह पैसे मागती रही। SDO श्रीधर लाल ने बताया है कि इस दौरान युवती ने 10 लाख रुपए ले लिया। जब युवती के द्वारा लगातार पैसों की मांग बढ़ती गई तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। उसके बाद युवती लगातार केस दर्ज कराने की धमकी देती रही। जब एसडीओ को संदेह हुआ तो उसके बाद उन्होंने मंगलवार की रात लगभग 12 बजे पड़ाव थाना पुलिस में शिकायत दर्ज की और उसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
इस बात की जानकारी जब युवती को लगी तो वह मंगलवार की रात लगभग 2:00 बजे पड़ाव थाने में पहुंची और उसने SDO श्रीधर अटेरिया के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया। अपनी शिकायत में युवती ने SDO पर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसने बताया कि उसकी मामी की एसडीओ से जान पहचान थी। उनने कहा कि 20 हजार रुपए में नौकरी लगवा देंगे और 6 जुलाई को होटल में मिलने बुलाया। जब वो कमरे में अकेली थी रात 11.30 बजे SDO श्रीधर उसके कमरे में आए और डरा धमकाकर रेप किया। इतना ही उसे बदनाम करने की बात कहते हुए मुंह बंद रखने की धमकी भी दी। पुलिस ने दोनों की शिकायतों पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
रिटायर्ड फौजी की साली ने की थी हत्या: बहन से एकतरफा प्यार में उठाया खौफनाक कदम, गिरफ्तार
इस मामले को लेकर सीएसपी विजय भदोरिया ने बताया है कि पड़ाव थाना में पहले एसडीओ श्रीधर लाल अटेरिया द्वारा हनी ट्रैप का मामला दर्ज कराया और 2 घंटे बाद युवती थाने में पहुंची, जहां उसने शिकायत की है कि एसडीओ ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। युवती की शिकायत पर एसडीओ के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है अब इस मामले में दोनों तरफ से जांच की जा रही है जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक