Akshay Kumar की OMG 2 रिलीजिंग से पहले ही विवाद में फंस चुकी है। इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन हैं, जिसे सेंसर बोर्ड सही नहीं माना है और फिल्म पर रोक लगा दी है। इसके बाद इस मूवी को रिव्यू कमेटी के पास भेजा गया है। अगर यह भी पास नहीं होती है तो इसे रिलीज नहीं किया जा पाएगा।
Omg 2 मूवी सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड है, जिसके कारण इसमें कई बोल्ड केंटेंट भी हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर ऑनलाइन रिलीज किया गया जिसके बाद कई विवादित बयान भी सामने आने लगे। इसमें अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप ने नजर आए है, अब यह सोचने वाली बात है की सेक्स एजुकेशन बेस्ड फिल्म में भगवान के रूप को क्यों दिखाया गया है। Read More – Mansoon Special Recipes : बरसात के इस मौसम में शाम को करे कुछ क्रंची खाने का मन, तो घर पर Try करें ये डिश …
बता दें कि लोग इस बात को ध्यान में रख कर कई कमेंट कर रहे हैं, यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया की फिल्म में धार्मिक भावना आहत नही होनी चाहिए, ऐसे में सेंसर बोर्ड का फिल्म को हरी झंडी नहीं दिखाना कई सवाल खड़े करता है. Read More – घर में Aquarium रखना होता है बहुत शुभ, यहां जाने इसे रखने के फायदे और कौन सी मछलियां होता है अच्छा …
परेश रावल ने फिल्म करने से किया माना
फिल्म में बोल्ड कंटेट की वजह से परेश रावल जैसे कलाकारों ने इसके सीक्वल से खुद को अलग कर लिया। परेश रावल ने कहा था कि उन्हें इसकी स्टोरी पसंद नहीं आई थी । मैं अब तक अपने कैरियर और कैरेक्टर से सेटिस्फाई था। मैं इस वजह से इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गया, क्योंकि मेरे लिए इसके सीक्वल में काम करना मतलब पुराने हालातों को इनकैश करने जैसा होता। वैसे भी सीक्वल के कैरेक्टर में मुझे बहुत मजा नहीं आ रहा था, इस वजह से मैंने फिल्म को ना कहा था।
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें