Rajasthan News: निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित चार दिवसीय सर्टिफिकेशन कार्यक्रम रिटर्निंग अधिकारियों को चुनावी प्रक्रियाओं और संबंधित नियम-कानून, दिशा-निर्देशों को बारिकी से समझाने का महत्वपूर्ण साधन बन रहा है। कार्यक्रम में मिल रही जानकारी से अधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनावों को संपादित करने में मदद मिलेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बुधवार को हरीशचन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित रिटर्निंग अधिकारियों के चार दिवसीय सर्टिफिकेशन कार्यक्रम (प्रथम चरण) के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रिटर्निंग अधिकारियों को चुनावी प्रक्रियाओं से अवगत कराया जा रहा है, ताकि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव सुगमता से हो सके।
कार्यक्रम में तीसरे दिन भारत निर्वाचन आयोग के विशेषज्ञों ने पोस्टल बैलेट, निर्वाचक नामावली, मतगणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा, पेड न्यूज एवं मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) आदि विषयों से संबंधित पहलुओं पर प्रतिभागियों को अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के प्रथम चरण में 100 रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके बाद अधिकारियों की परीक्षा ली जाएगी, जिसके आधार पर सफल प्रतिभागी को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे चरण में शेष 100 विधानसभा के अधिकारियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। यह चरण 24 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Samantha Ruth Prabhu के पिता के निधन के बाद वायरल हो रहा उनका पोयम, बेटी के तलाक पर हो गए थे इमोशन …
- महिलाओं को उनके अधिकार और कल्याणकारी योजनाओं की महिलाओं को दें जानकारी, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान कही ये बात…
- विश्व बैंक के अधिकारियों से मिले मुख्यमंत्री भगवंत मान, आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए मांगा सहयोग
- सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में महिलाएं भी हुई शामिल, घर-घर जा कर लगाए ‘हिंदू जाग जाओ भगवा लहराओ’ के नारे
- इंदौर में शिक्षाविद सम्मेलन में शामिल हुए उच्च शिक्षा मंत्री, बोले- भारत ने हमेशा विश्व का मार्गदर्शन किया, पूछा- तुलसी के पास दिया क्यों लगाते हैं