लखनऊ. एक महिला कांस्टेबल ने एसीपी और इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है. कमिश्नरेट के लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआईयू) में तैनात मुख्य आरक्षी अभिलाषा सिंह ने एसीपी एलआईयू अवधेश चौधरी और इंस्पेक्टर जावेद अख्तर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो मंगलवार देर शाम को बनाया. इसमें वह कह रही है कि मैं सुसाइड कर लूंगी बहुत परेशान हो गई हूं.

इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर ने एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह को जांच सौंपी है. तालकटोरा निवासी अभिलाषा सिंह ने पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर को पत्र लिखा है. इसमें आरोप लगाया कि एलआईयू के अधिकारी उसे परेशान कर रहे हैं. इसकी शिकायत लेकर दो बार कमिश्नर कार्यालय में भी गई, पर उसे पेश नहीं किया गया. आरोप है कि एलआईयू के एसीपी और कुछ कर्मचारी उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ना दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – UP News : होटल में मिली हेड कांस्टेबल की लाश, जांच में जुटी पुलिस

विंग में तैनात निरीक्षक जावेद अख्तर अक्सर उस पर गलत टिप्पणी करते हैं. इसकी शिकायत एसीपी से की तो उन्होंने दरवाजे से ही भगा दिया. अभिलाषा का आरोप है कि वह फील्ड में तैनात थी, लेकिन एसीपी व निरीक्षक ने साजिश रचकर उसे कार्यालय में अटैच कर दिया. सुबह दस से शाम पांच बजे तक बिना किसी काम के बैठाए रखते हैं. अपने बच्चे की तीमारदारी के लिए एसीपी के पास तीन दिन के अवकाश का आवेदन लेकर गई.

इसे भी पढ़ें – ज्योति मौर्य जैसा यहां भी हुआ कांड : पति ने पढ़ा- लिखाकर नौकरी के लिए पत्नि को भेजा विदेश, दुबई पहुंचते ही…

आरोप है कि आवेदन पत्र को एसीपी ने बिना देखे फेंक दिया और भगा दिया. अभिलाषा ने मंगलवार शाम को एक वीडियो बनाया, जिसे अपने परिजनों व कुछ परिचितों को भेजा. वीडियो में रोते हुए एलआईयू के अधिकारियों की प्रताड़ना की कहानी बयां की. कहा कि तंग आकर खुदकुशी कर लूंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक