नेहा केशरवानी, रायपुर. पूर्व सांसद रामविचार नेताम ने आदिवासियों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. राम विचार नेताम का आरोप है कि, आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है. लोगों को परेशान किया जा रहा है. आदिवासियों की हत्याएं हो रही है. अनुसूचित जनजाति वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है. छात्रावास आश्रम भी सुरक्षित नहीं है. कांग्रेस पार्टी अंतर्द्वंद्व से घिरी है. भ्रष्टाचार का साम्राज्य स्थापित किया जा रहा है. लोगों को मनमाने तरीके से ठेका दिया जा रहा है. करोड़ों के कार्य निर्माण एजेंसियों को दिया गया है. सबकी जांच हो जाए तो हजारों करोड़ों का घोटाला सामने आएगा.
मोहन मरकाम को अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर रामविचार नेताम ने कहा, अंत समय में मरकाम को हटा कर क्या संदेश देने का प्रयास कर रहे? मोहन मरकाम उत्तर जाना चाहते हैं तो उन्हें दक्षिण ले जाते हैं. दक्षिण जाना चाहते हैं तो उन्हें उत्तर ले जाते हैं. अच्छी बात ये है कि, नया अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं.
अमित शाह के दौरे को लेकर बोले रामविचार नेताम कहा, अभी सरकार की धमक रहते हुए एक ही पहलवान दिख रहा है. अभी पहलवान की पहलवानी निकल जाएगी. जब धाखड़ पहलवान मैदान में उतरेगा. गेड़ी दौड़, लट्टू खेलना सब फेल हो जाएगा. जैसा बोए हैं वैसा काटना उन्हीं को पड़ेगा.
रामविचार नेताम ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए नंदकुमार साय से मुलाकात को लेकर कहा कि, नंदकुमार से मिले थे बहुत दुखी दिखाई दे रहे थे. उधर कुछ ठीक नहीं चल रहा.
वहीं घोषणा पत्र को लेकर नेताम ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग के लोगों की समस्या सुनकर घोषणा पत्र बनाएगी.
लोगों का विचार, उनकी समस्या जानने की कोशिश करेंगे. विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले, मीडिया जगत, कर्मचारी, कृषि से जुड़े हो सभी वर्ग के लोगों से हमारी कमेटी रूबरू होकर उनकी समस्या जानने का प्रयास करेगी. सरकार बनने के बाद उनकी समस्या कैसे दूर की जा सकती है, उसका ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें