अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां पर ऑनलाइन मोबाइल बुकिंग कर 17 लाख रुपए के मोबाइल उड़ाने वाली कंपनी का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने नवंबर 2022 में ऑनलाइन 95 मोबाइल बुक करके 95 मोबाइल उड़ाए थे। पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पन्ना टाइगर रिजर्व: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने उम्रदराज हथिनी वत्सला की होगी कार्बन डेटिंग

राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने फर्जी ऑनलाईन मोबाईल बुकिंग करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। इन आरोपियों ने भोपाल की कई दुकानों की जीएसटी लगाकर फर्जी आईडी बनाई थी। इसके साथ ही पूर्व में आरोपियों ने पुणे, फिरोजाबाद एवं भोपाल में आनलाइन कंपनियों के साथ धोखाधड़ी की थी।

बता दें कि क्राइम ब्रांच भोपाल में ऑनलाइन बुकिंग करके 17 लाख रुपए के मोबाइल उड़ाने वाली इस गैंग का पर्दाफाश किया हैं। यह आरोपी ऑनलाइन मोबाइल बुक कर रिटर्न करने के दौरान मोबाइल के पार्सल में साबुन रख देते थे। इसके साथ ही हेयर ड्रायर से पार्सल के बैग को दोबारा सील करते थे। यह आरोपी चालाकी से भोपाल के ही होटल में रुककर ऑनलाइन बुकिंग कर धोखाधड़ी करते थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus