
रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भूपेश कैबिनेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. सांसद दीपक बैज को पीसीसी चीफ बनाए जाने के बाद मोहन मरकाम को कल राजभवन में सुबह 11.30 बजे मंत्री पद की शपक्ष दिलाई जाएगी. इसे लेकर राजभवन में तैयारियां शुरू हो चुकी है. मोहन मरकाम के मंत्री बनने के साथ ही मंत्रियों के विभागों में फेरबदल हो सकता है. उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को ऊर्जा विभाग मिल सकता है.

वहीं प्रेमसाय टेकाम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि, 4 मंत्रियों के इस्तीफे की चर्चा हो रही है. जिनकी जगह पर पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और सीनियर विधायक धनेन्द्र साहू को मंत्री बनाए जाने की सुगबुगाहट है. ऐसे कैबिनेट में बदलाव के कायसों के बीच मोहन मरकाम का मंत्री पद को लेकर बड़ा बयान भी सामने आया है.
मोहन मरकाम ने मंत्री बनाए जाने की चर्चा पर कहा, मुझे जो जिम्मेदारी दी जाएगी निभाऊंगा. मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं. अध्यक्ष के तौर मैंने 4 साल काम किया. दीपक बैज युवा नेता उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसके लिए बधाई.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक