नेहा केशरवानी, रायपुर. शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के इस्तीफे के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने तंज कसते हुए कहा, आने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन का संकेत है. कांग्रेस की विदाई औऱ भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी होना तय है.

आगे नारायण चंदेल ने कहा, कांग्रेस पार्टी में भारी गुटबाजी सड़कों पर देखने को मिल रही है. छत्तीसगढ़ में सरकार के मंत्रियों से इस्तीफा लिया जा रहा है. उनको इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया जा रहा है. यह इस बात का संकेत है कि, कांग्रेस किन हालातों से गुजर रही है. कांग्रेस में हिटलरशाही एकला चलो की नीति है.

 बता दें कि, प्रदेश में चुनाव से पहले भूपेश कैबिनेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. पीसीसी चीफ बदले जाने के बाद मोहन मरकाम को कल राजभवन में सुबह 11.30 बजे मंत्री पद की शपक्ष दिलाई जाएगी. जिसको लेकर राजभवन में तैयारियां शुरू हो चुकी है.

दरअसल, 4 मंत्रियों के इस्तीफे की चर्चा हो रही है. जिनकी जगह पर पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और सीनियर विधायक धनेन्द्र साहू को मंत्री बनाए जाने की सुगबुगाहट है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें