फतेहाबाद. गांव धांगड़ के पास एंटीव्हीकल थेफ्ट टीम (Antivehicle theft team) ने राजस्थान से गाड़ी में पंजाब और हरियाणा में 300 किलो चूरापोस्त सप्लाई करने जा रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
चूरापोस्त से भरी गाड़ी को एक गाड़ी पायलेट भी कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने पायलेट कर रही गाड़ी में सवार राजस्थान के जिला भरतपुर निवासी शरीफ खान, अलवर निवासी जोगिंद्र, भरतपुर निवासी बलबीर और कुलदीप व चूरापोस्त गाड़ी में सवार भरतपुर निवासी सुखविंद्र व अलवर निवासी कुलवंत के खिलाफ सदर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले के मुताबिक एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम को सूचना मिली थी कि राजस्थान से गाड़ी में कचरा डोडा पोस्त सप्लाई किया जा रहा है। टीम ने गांव धांगड़ में नाकेबंदी करके चेकिंग शुरू की।
इस दौरान हिसार की तरफ से आ रही गाड़ी के चालक ने टीम को देखकर मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन नहीं रोक पाया। इसी दौरान पीछे से पिकअप गाड़ी आई। टीम ने नियमानुसार गाड़ी में रखे बैग की जांच की तो 300 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- छत्तीसगढ़: भोरमदेव शक्कर कारखाना ने गन्ना किसानों को 6.52 करोड़ का किया भुगतान
- जिला पंचायत CEO के आदेश पर पूर्व सरपंच और सचिव पर नहीं हुई FIR, अब लोकायुक्त और EOW का चला हंटर, जानें पूरा मामला
- राज्य में फूल उत्पादन को मिलेगा बढ़ावा, कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए बंगाल जा रही बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- विदेशी पर्यटकों के लिए सज कर तैयार हुआ मांडू, Menu में रखा पारंपरिक भोजन के अलावा Eurasian Food, रात में होगा संगीत आयोजन, कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
- जनसुनवाई में 100 से अधिक शिकायतकर्ताओं ने दर्ज कराई शिकायत, कोर्ट ने दिए एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश