नई दिल्ली. राजधानी में बाढ़ की स्थिति को लेकर केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामियों के कारण ही दिल्ली का बड़ा हिस्सा बाढ़ के पानी से जूझ रहा है.
उन्होंने कहा कि हमेशा दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेदारी से बचती रही है. जब प्रदूषण बढ़ता है, तब भी दिल्ली सरकार केंद्र पर सवाल उठाती है. कोरोना काल में अस्पताल में भीड़ थी तो उस वक्त दूसरे प्रदेशों के मरीजों को जिम्मेदार ठहराया गया. अब दिल्ली बाढ़ के पानी में डूबी है तो हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार गंभीरता के साथ काम करती तो आज यह नौबत नहीं आती.
इसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है क्योंकि यमुना की सफाई के लिए गंभीरता से काम किया गया होता तो आज यह नौबत नहीं आती.